Easy EnglishHome
Hindi TO English - Exercise No. H 2
(Ans. E 2)

इस घटना का विवरण देने वाली एक छोटी लडकी है जिसका एक बडा भाई, एक छोटा भाई, माता-पिता तथा दादा-दादी थे । उसके पिता शहर में नौकरी पर गये हुए थे । दादा-दादी अलग रहते थे । बच्चो की मॉ एक दिन खाना पकाने वाला तेल लेने दुकान पर गई । बच्चे यह सोच कर खुश थे कि काफी दिनो बाद उन्हें तेले का स्वाद मिलेगा । रास्ते मे डाकुओं ने मॉ की हत्या कर दी और तेल छिनकर ले गए । उन्होने ग़ाँव पर धावा तीसरी बार बोला था । पहले दो हमलो में वे सारी चीजे उठा कर ले गए थे । तीसरी बार ले जाने लायक चीज कोई थी ही नहीं । इस कारण उन्होने झोंपडियों में आग लगा दी । माँ वापिस नहीं आई और बच्चे उसकी पर्तीक्षा धेर्यपूर्वक करते रहे ।