Easy EnglishHome

अनुस्मारक पत्र-लेखन सहायतार्थ वाक्य
Starting Sentence of Reminder or Follow-up Letters

  1. हमें सखेद सूचित करना पड़ रहा है कि अनेक अनुस्मारकों के बावजूद भी आपने उपरोक्त जानकारी हमें प्रेषित नहीं है
  2. हमें खेद है कि हमारे पत्र दिनांक ...... और ...... ...... के अनुस्मारकों के बावजूद .....
  3. हमारे पत्र दिनांक ... सं. ...... एवं उसी से सम्बन्धित पत्र सं ... ..... ..... दिनांक .... ..... के द्वारा भेजे गए लगातार अनुस्मारकों के संदर्भ में आपका ध्यान आकर्षित करते हुए आपको निर्देश दिया जाता है कि ( आपसे अनुरोध है कि ) उपरोक्त विवरणी / जानकारी इस कार्यालय को तुरंत भेजे / प्रेषित करें । < br> इस संदर्भ में हम सूचित करते हैं कि आपकी शाखा से आवश्यक जानकारी प्राप्त न होने के कारण हम ...(भारत सरकार के वित्त विभाग ) को समेकित विवरण नहीं भेज पा रहे हैं । < br> चूंकि यह जानकरी भारत सरकार के वित्त विभाग ने शीघ्र मांगी है, अत: विषय को अति आवश्यक समझें ।
  4. हम आपको कई बार यह स्मरण दिलाते रहें है कि .....
  5. हम आशा करते है कि आप हमारे पत्र दिनांक .... में दर्शाये गए बिन्दुओं कि ओर अविलम्ब ध्यान देकर यथाउचित कार्यवाही कर पुष्टि करेंगे ।
  6. खेद है कि हमारे अनेक पत्रों के बावजूद आपने ......