Easy EnglishHome

माँ [Mother] Page 3/13


  • गर्मी में पत्नी के दुप्ट्टे से जब पति ने पसीना पोंछा'
    तो वह दुपट्टा झ्टककर बोली, " गन्दा मत करो "
    बेटे ने जब अपनी माँ के दुप्ट्टे से पसीना पोंछा तो '
    माँ बोली - " बेटे ! ये गन्दा है, मैं साफ देती हूँ '
  • है जिसके पास में बड़ो के याद की दौलत
    सदा रहती है उसके पास में औलाद की दौलत
    धनी उससे ज़ियादा कोई भी हो ही नहीं सकता
    है जिसके पास माँ बापू के आशीर्वाद की दौलत