माँ [Mother] Page 10/13
जीवन के अन्धेरे में सूरज बनकर रौशनी करने वाले
'माँ-बाप' की ज़िन्दगी में अन्धकार मत फैलाना
माँ वो चीज़ है जो सब के पास होती है
मगर कद्र किसी-किसी को होती है
माँ से ज्यादा बेटा बेटी को कोई नहीं जानता
पर बच्चे उसे शायद अच्छी तरह नहीं जानते
माँ हर वक्त अपने बच्चों का साया बनी रहती है
पर वो ही बच्चे अपनी माँ का साथ छोड़ देते हैं
मेरी हस्तबद्ध प्रार्थना है,
हर माँ को इस दुनिया की हर खुशी मिले