Grandfathering Pr.1-3 Cr By Age 50
Hindi TO English - Exercise No. H 10
(Ans. E 10)

लेजर एक उपकरण है जो प्रकाश को शक्ति प्रदान करता है । लेजर किरण प्रकाश की एक पतली धार पैदा करती है जो इतनी सशक्त होती है कि हीरे में भी छेद कर दे । लेजर शब्द Light Amplification by Stimulated Emission of Radiation का संक्षिप्त रूप है । इस शक्तिशाली प्रकाश ने कई क्षेत्रों में क्रांतिकारी प्रभाव डाला है जैसे औषधि, संचार, वैज्ञानिक, शोध कार्य, उद्धोग और सैनिक कार्यवाही ।

लेजर प्रकाश बिजली के बल्ब अथवा ट्यूब तथा सूर्य से उत्पन्न प्रकाश से भिन्न होता है । इन सभी स्त्रोतों से आया प्रकाश सभी दिशाओं में फैलता है । लेकिन लेजर प्रकाश केवल एक ही दिशा में और एक ही संकरी धार में चलता है । लेजर प्रकाश बहुत तेज और खतरनाक होता है ।







Maxutils.com Contents Highlights

HomeContactPrivacy