जीवन रेखा एक्सप्रेस से अभिप्राय है वह रेलगाडी जो स्वास्थ्य सेवाओं को दूरदराज के गाँवो में ले जाती है । दूसरे शब्दो में यह एक चलता फिरता हस्पताल है । जो एक गाँव से दूसरे गाँव जाता है । डॉक्टरों का दल और उनके सहायक इस रेलग़ाडी में ईलाज हेतू यात्रा करते हैं ।
इस प्रकार की स्वास्थ्य सेवा एक नेक कदम है । दूरदराज के दु:खी गरीब ग्रामीण लोगो को राहत पहुँचाने का यही एकमात्र उपाय है । यह विचार अन्य देशों में भी दिलचस्पी पैदा कर रहा है ।